फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले के स्थानीय डिपो की 85 बसें महाकुंभ भेजी जा चुकी है। ऐसे में यात्री सफर को भटक रहे है। बस अड्डे पर पहुंचने के बाद जब देर तक बसें नहीं आती तो यात्री पूछताछ केंद्र पर जाकर पता करते है कि बस कितनी देर में आएगी, तो बताया जा रहा है कि महाकुंभ जाइए तो बताइए अन्य स्थानों को जाने के लिए बसें नहीं है। स्थानीय डिपो में 116 बसें है इसमें 89 निगम और 27 बसें अनुबंधित है। डिपो से अलग अलग शिफ्ट में अभी तक 85 निगम की बसें महाकुंभ जा चुकी है। महाकुंभ जाने के बाद यहां अब यात्रियों के आगे गंतव्य तक पहुंचने का संकट खड़ा हो गया है। इस समय यात्री भी ठीक ठाक निकल रहे है। देखा जाए स्थानीय डिपो की बसों से हर रोज 13 हजार के आसपास यात्री सफर करते है। लेकिन अब स्थानीय डिपो के पास मात्र 26 बसें अनुबंधित और दो ...