काशीपुर, मई 27 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैट की एक बैठक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के आवास पर हुई। बैठक में तय हुआ कि 16 से 18 जून को हरिद्वार में होने वाले तीन दिवसीय महाकुंभ चिंतन शिविर में लंगर की व्यवस्था को सुचारु रूप से करने के लिए सभी किसान इसमें अपना योगदान देंगे। साथ ही इस महाकुंभ को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा कि किसानों के इस महाकुंभ चिंतन शिविर में पूरे देश से आए किसान और उनके परिवारों की समस्याओं को सुना जाएगा। साथ ही उनका निदान किया जाएगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष होने वाले इस महाकुंभ चिंतन शिविर में लंगर की व्यवस्था ऊधम सिंह नगर की टीम वर्ष 2006 से करती आ रही है। उन्होंने कहा ...