हजारीबाग, फरवरी 26 -- चौपारण, प्रतिनिधि। पाण्डेयबारा में मंगलवार रात्रि कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गए परिवार के बंद घर से भीषण चोरी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर से करीब 10 लाख के गहने, कैश और अन्य सामान चुरा लिए। आशंका है कि चोरी करने वालों का परिवार का कुंभ जाने की सूचना थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संदर्भ में अमरदीप पांडेय ने ऑनलाइन मामला दर्ज करते हुए बताया कि पिता त्रिपुरारी पांडेय, माता, भाई और बहू सोमवार सुबह कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मंगलवार सुबह घर मे साफ सफाई करने आई दाई ने घर का दरवाजा खुला होने पर अंदर प्रवेश किया तो देखा घर का सामना जहां तहां बिखरा हुआ था। घर के दूसरे तल्ले पर भी सभी कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जेवरात का डब्बा दरवाजे पर फेंका मिला। मामले की जानकारी म...