बेगुसराय, फरवरी 13 -- बखरी। निज संवाददाता परिवार के सभी सदस्य महाकुंभ स्नान को गए थे। जब वापस लौटे तो घर की स्थिति देखकर भौंचक रह गए। चोरों ने नगदी समेत कीमती आभूषणों की चोरी कर ली। घटना नगर परिषद के वार्ड संख्या 26 के मुख्य बाजार इलाके की बताई जा रही है। इस संबंध में मुख्य बाजार निवासी पंकज कुमार केसरी ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि नौ फरवरी को वह अपने घर के मुख्य दरवाजे का ताला बंद कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महाकुंभ स्थान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। गुरुवार की दोपहर जब वह वापस लौटकर आए तो घर के दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गए और घर की हालत देखकर हैरान रह गए। घर का सारा सामान यात्रा बिखरा पड़ा हुआ था और पूरा घर अस्त व्यस्त था। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने छानबीन की तो देखा कि चोरों द्वारा घर के छत पर लगी हुई जाली को तोड़कर घर...