जामताड़ा, फरवरी 18 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भगदड़ में हुई मौत के बाद जिला प्रशासन, आरपीएफ एवं जीआरपी को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को चित्तरंजन स्टेशन परिसर में मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने आरपीएफ एसआई अशोक कुमार, जीआरपी पीपी किशुन प्रसाद के साथ यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर बैठक की। बताया गया कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ अत्यधिक होने पर यात्रियों को यात्री आश्रयों में ही रखा जाए। गाड़ी लगने के उपरांत अनाउंसमेंट के द्वारा यात्रियों को सूचित किया जाए तथा यात्रियों को आराम से आश्रय से लाकर उनकी गाड़ियों के प्लेटफॉर्म पर पहुंचाकर गाड़ी में सुरक्षित रूप से बिठाकर सकुशल रवाना कर दिया जाए ताकि प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ न एकत्र हो। बैठक...