औरंगाबाद, जनवरी 28 -- महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। यह ट्रेन गया जंक्शन से मंगलवार शाम खुली। गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ, चंदौली होते हुए गुजरी। गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस 29 जनवरी एवं 3 फरवरी को दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी, जबकि 30 जनवरी और 4 फरवरी को यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से चलेगी। धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रयागराज तक जाएगी। महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्टेशन प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि महाकुंभ को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रयागराज भेजा जा रहा है। रेल इंस्पेक्टर रामबिलास राम ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विभिन...