कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं की वापसी का दौर जारी है। श्रद्धालुओं की लौट रही भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 28 फरवरी तक अलर्ट कर दिया है। इसके तहत परिक्रमा आपरेशन का फार्मूला भी लागू रहेगा। श्रद्धालुओं की वापसी का अंदाजा इसी से लगा कि बीते 12 घंटे (रात 10 से सुबह 10 बजे) में 11 स्पेशल ट्रेनें कानपुर सेंट्रल आई। इसमें तीन स्पेशल ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल से दिल्ली को रवाना किया गया। श्रद्धालुओं की प्रयागराज से वापसी में किसी तरह की भगदड़ या अफरातफरी न मचे तो आपरेशन परिक्रमा की कार्ययोजना जीआरपी ने तैयार की है। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि 12 सदस्यीय टीम को आपरेशन परिक्रमा में लगाया गया है। ये टीम सिटी साइड मुस्तैद रहेगी। पैदल यात्री पुल से उतरने वाली भीड़ को सिटी साइड में रोक...