वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 1 -- महाकुंभ मेला समाप्त हो चुका है। महाकुंभ में देश-दुनिया से 66.30 करोड़ श्रद्धालु आए। हालांकि मेला में चोरी, छिनैती व मारपीट के अलावा साइबर ठगी के भी मामले सामने आए। यहां तक कि बड़ी संख्या में सोशल मीडिया एकाउंटों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई। अब प्रयागराज कमिश्नरेट की पुलिस कुल 789 मामलों की जांच करेगी। महाकुंभ मेला में संगम सहित अन्य घाटों पर स्नान करने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स, बैग आदि सामान चोरी हुए। कुल 404 मामले चोरी, छिनैती व उचक्कागीरी के दर्ज किए गए। वहीं टेंट, कॉटेज और हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी भी की गई। कुल 212 वेबसाइटों से साइबर ठगी के मामले सामने आए। इस वेबसाइटों को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज की गई। यहां तक कि महिला श्रद्धालुओं के स्नान ...