नई दिल्ली, जनवरी 31 -- महाकुंभ से गुरुवार को वायरल हैरान करने वाले वीडियो के मामले में एक्शन हो गया है। बेहद शर्मनाक हरकत करने वाले एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला श्रद्धालुओं के भंडारे में मिट्टी डालने का है। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए जनता से संज्ञान लेने की बात लिखी थी। इसी के बाद हरकत में आए अफसरों ने तत्काल मामले की जांच का आदेश दिया। एससीपी की जांच रिपोर्ट के बाद एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया। मामला प्रयागराज के सोरांव इलाके का है। यहां फाफामऊ-सोरांव सीमा पर मलाक चतुरी गांव में सड़क किनारे पटरी पर तीन बड़े-बड़े भगोनों में महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए खाना बनाया जा रहा है। इसी दौरान वहां पहुंचे सोरांव थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश तिवारी ने प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं के कारण जाम ल...