एचटी न्यूज डेस्क, फरवरी 18 -- दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के बीच पवित्र शहर अयोध्या में भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्या, महाकुंभ स्थल प्रयागराज से करीब 160 किलोमीटर दूर है। देश और दुनिया के कोने-कोने से आ रहे श्रद्धालुओं की इच्‍छा रहती है कि वे महाकुंभ में भ्रमण के साथ ही अयोध्या राम मंदिर के भी दर्शन करें और इसी उद्देश्‍य से वे बड़ी संख्‍या में अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं के शहर में आने पर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या से लगातार आ रही तस्‍वीरों और वीडियो में भक्तों के समूह राम मंदिर की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या के पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर ...