महाराजगंज, फरवरी 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिला जेल में निरूद्ध होने से महाकुंभ में स्नान नहीं करने जा पाए बंदियों को कारागार मंत्री व डीजी कारागार के पहल से जेल के अंदर ही संगम से जाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान का मौका मिला। कारागार के अंदर बनाए गए जलकुंड में पवित्र गंगा जल को डाला गया था। बंदियों ने स्नान के साथ-साथ आचमन किया। जेल अधिकारियों व कर्मियों ने भी इस मौके पर विधि विधान से पूजा-अर्चन किया। जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि शासन के निर्देश पर शुक्रवार को जिला कारागार में संगम प्रयागराज से कलश में लाये गये गंगा जल को एक बड़ा सा जल कुण्ड बनावाकर पवित्र गंगा जल को उसमें डाला गया। गंगा जल से बन्दियों को स्नान कराने की सुविधा प्रदान करायी गई। बन्दियों ने इस अवसर पर पूरे उल्लास एवं श्रद्धा के साथ गंगा जल से स्नान एवं आचमन किया गय...