कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । प्रयागराज में होने वाले माघ मेले के मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए कोडरमा जिला के सैकड़ो श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को पांच बस के साथ रवाना हुआ। कोडरमा जिला बस ऑनर एशोसिएशन के महासचिव सह समाजसेवी मनोज सहाय पिंकु ने जिले के सतगावां, मरकच्चो एवं कोडरमा प्रखंड के श्रद्धालुओं के जत्थे के नेता महादेव जी को ध्वज देकर विदा किया। मौके पर रामलखन यादव, गोविंद गांधी, सुधीर यादव, आनंद कुमार, रवि भूषण प्रसाद, महेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, विजय सिंह, संजय कुमार शर्मा, जयमाता दी बस एवं कृष्ण रथ के बस के कर्मचारी समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ अपने तीर्थ यात्रा का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि श्रद्धालु अपने सुविधानुसार चित्रकुट, काशी, बनारस, अयोध्या धाम आदि तीर्...