महाराजगंज, जनवरी 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरू होने के बाद परिवहन निगम ने जिले के श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए महराजगंज डिपो ने पांच प्वाइंट बनाए हैं। रोडवेज विभाग के जिम्मेदारों ने 24 घंटे के भीतर दो दर्जन को प्रयागराज के लिए रवाना भी कर दिया है। नगर के बस अड्डे से प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं के आने-जाने का तांता लगा हुआ है। प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने के बाद लोगों में उत्साह बना हुआ है। श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। रोडवेज विभाग ने दो दिन पहले ही चार दर्जन से अधिक बसों को प्रयागराज के लिए लगा दिया है। डिपो ने महराजगंज, ठूठीबारी, निचलौल, पनियरा, मिठौरा को श्रद्धालुओं के लिए प्वाइंट बनाया है। ऐसे में हर द...