मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ रही है। जिसका असर परिवहन निगम और रेलवे पर भी पड़ रहा है। रोडवेज डिपो ने मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण अतिरिक्त नौ बसों का संचालन शुरू किया है। जबकि अभी तक मुजफ्फरनगर परिवहन निगम से एक बस का संचालन प्रयागराज के लिए किया जा रहा था। इससे परिवहन निगम को लगभग तीन लाख की आमदनी होगी। उधर शालीमार एक्सप्रेस और सहारनपुर दिल्ली मेमू रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुजफ्फरनगर से प्रयागराज के लिए परिवहन निगम ने 1113 रुपये प्रति यात्री शुल्क निर्धारित किया हैं। मौनी अमावस्या पर संगम में अमृत स्नान के लिए मुजफ्फरनगर से काफी संख्या में श्रद्धालु कुंभ के लिए गए हैं। प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए या...