नई दिल्ली, जनवरी 28 -- पूर्वोत्तर रेलवे ने मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर 28 से 31 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र के लिये 154 मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा, आजमगढ़, दोहरीघाट व गोमती नगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग तथा झूसी के लिए चलेंगी। इसमें 28 जनवरी को 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 21 गाड़ियां चलाई एंगी। 29 जनवरी को कुल 23 तथा वापसी यात्रा के लिये भी 24 गाड़ियां चलाई जायेंगी। 30 जनवरी को 21 व वापसी यात्रा के लिये भी कुल 21 गाड़ियां चलाई जाएंगी। 31 जनवरी को कुल 07 तथा वापसी यात्रा के लिये भी कुल 14 गाड़ियां चलाई जाएंगी। वहीं मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा। शहर में 13 रूटों पर शटल बसों का संचालन होगा। सभी अस्थाई बस अड्डों और एयर...