छपरा, फरवरी 7 -- 28 फरवरी तक रेल प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा छपरा, हमारे संवाददाता। रेलवे प्रशासन प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज क्षेत्र से सीवान व छपरा की तरफ आने जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुये 05101 झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी- मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी व 05102 झूसी बनारस-मऊ-भटनी-सीवान-थावे-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 7 से 28 फरवरी 2025 तक किया जायेगा। 05101 झूसी-गाजीपुर सिटी छपरा-थावे-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल अनारक्षित विशेष गाड़ी 7 से 28 फरवरी, 2025 तक झूसी से 9.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 11.20 बजे के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 16.30 बजे, छपरा कचहरी से 16.43 बजे, मढ़ौरा से 17...