पीलीभीत, फरवरी 20 -- पीलीभीत। महाकुंभ में जाने वालों की भीड़ तराई से कम नहीं हो पा रही है। यहां से भी काफी संख्या में लोग वहां पहुंचकर स्नान कर रहे हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस पर गुरुवार को प्रयागराज जाने वालों की काफी भीड़ देखी गई। यहां से करीब आठ सौ यात्री कुंभ के लिए रवाना हुए। भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर रेलवे प्रशासन काफी सतर्क रहा। टनकपुर से चलकर त्रिवेणी तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस यहां के लोगों के लिए काफी मुफीद ट्रेन साबित हो रही है। बृहस्पतिवार को यह ट्रेन टनकपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। हालांकि टनकपुर से पीलीभीत के मध्य कम ही यात्री सवार हुए। पीलीभीत में प्रयागराज जाने वालों की खासी भीड़ यहां पर देखी गई। जो ट्रेन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन आकर रुकी तो लोग सामान्य कोच में बैठने के लिए भाग ...