कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर। महाकुंभ में जाने के लिए सोमवार को सेंट्रल स्टेशन पर फिर आस्था का सैलाब उमड़ा। यह दीगर बात है कि सोमवार को प्रयागराज से अधिक ट्रेनें आईं, जबकि जाने की संख्या कम रही। प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी में 22 स्पेशल ट्रेनें आईं, जबकि कानपुर और गोविंदपुरी से 16 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज तो छह ट्रेनें दिल्ली गईं। रेलवे का दावा है कि सोमवार को भी दो लाख यात्री कानपुर से प्रयागराज को गए और आए। सेंट्रल का प्लेटफार्म नंबर एक या फिर सात, आठ। स्पेशल ट्रेनों के साथ साथ नियमित ट्रेनों के एसी कूपों तक में श्रद्धालुओं का कब्जा रहा। हावड़ा मेल के एसी कूपे का जब दरवाजा न खोला तो भीड़ टॉयलेट की खिड़की को तिरछा कर उसके अंदर से कोच में पहुंचे। कई यात्रियों ने तो स्लीपर के आकस्मिक खिड़की से अंदर गए। कोचों के भीतर का नजारा कै...