वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- नई दिल्ली समेत कई रूटों पर ट्रेनों में जगह नहीं है। रेलवे अनारक्षित महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे पहली बार महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है। 15 फरवरी से नई वंदे भारत तीन फेरा लगाएगी। नई दिल्ली आने जाने वाले श्रद्धालु इस विशेष ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 02252/02251 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली आरक्षित वंदेभारत विशेष एक्सप्रेस का संचालन 15 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जा रहा है। नई दिल्ली से 15, 16 और 17 को वाराणसी से 15, 16 और 17 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 02252 नई दिल्ली से सुबह साढ़े पांच बजे चलेगी। गाजियाबाद, चिपियाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल होकर दोपहर 12 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। प...