मथुरा, फरवरी 11 -- मथुरा। रेलवे द्वारा मंगलवार (आज) से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। सोमवार को भी भीड़ को लेकर ट्रेन चलाई गई। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी सतर्क रही। महाकुंभ के लिए लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन का संचालन किया गया। ट्रेन संचालन से श्रद्धालुओं को सुविधा मिली। मंगलवार से महाकुंभ के लिए मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन-सूबेदारगंज के मध्य ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। सूबेदारगंज से सुबह 5:15 बजे चलेगी और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शाम 4:10 बजे पहुंचेगी। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से शाम छह बजे चलेगी और सूबेदारगंज सुबह चार बजे पहुंचेगी। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश ...