गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर। निज संवाददाता अपर जिला अधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह तथा एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने रविवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैंड पर निरीक्षण करके प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली भीड़ की स्थिति और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके मौजूद पुलिस कर्मियों से बात करके सतर्कता बरतने के उपाय बताए। उन्होंने गोरखनाथ मेले में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए आरपीएफ ग्राउंड दुर्गाबाड़ी में खाने एवं अन्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...