वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 5 -- संगम की रेती पर लगा सबसे बड़ा महाकुंभ अब दुनिया के अध्ययन का विषय बन गया है। छोटे से अस्थाई जिले में इतनी आबादी का आना और उनके लिए व्यवस्था पर अब अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अध्ययन करेंगे। आठ प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं, जिसमें 26 अध्ययन किए जाएंगे। महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक हुआ। 45 दिनों के इस आयोजन में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु स्नान के लिए आए। अफसरों का कहना है कि इस पर अब अलग-अलग विषयों पर अध्ययन किया जा रहा है।अध्ययन के विषय - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी : यहां आए प्रतिभागियों के लिए खाद्य और पेय प्रबंधन का अध्ययन करेगी। इसके साथ ही शहरी अवसंरचना की व्यवस्था कैसे की गई, जिससे सब कुछ व्यवस्थित रहा। इस पर ...