देवघर, फरवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। इंडियन एस्ट्रोलाजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया विश्व ज्योतिष अध्यात्म विश्व विद्यापीठ रांची,धर्मपुर, जसीडीह, देवघर-वैद्यनाथधाम झारखंड-भारत के‌ संयुक्त तत्वावधान में दो-दिवसीय संगोष्ठी अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष-वास्तु धर्म अध्यात्म महाकुंभ प्रयागराज में संपन्न हुआ। मेला परिसर के सेक्टर 8 वैष्णो देवी मंदिर अमरनाथ गुफा के सामने तक्षक पीठाधीश्वर रविशंकरजी महाराज परिसर में देश-दुनिया के ज्योतिष दैवज्ञ मनीषियों ने भाग लिया। महाकुंभ विषय के महत्व पर सबों ने अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कई महामंडलेश्वर स्वामी आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान महामंडलेश्वर बाल योगी अलखनाथ सिद्ध अघोरी अवधूत बाबा ने अपने अनुभव प्रस्तुत किए व तक्षक पीठाधीश्वर रविशंकर मिश्र ने देववाणी में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। साथ ही देश के सभी क...