देवरिया, जनवरी 30 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मौनी अमावस्या के पहले महाकुंभ मेला में मची भगदड़ में देवरिया गौरीबाजार के भटौली की एक महिला की मौत हो गई है, जबकि साथ गई चार महिलाएं घायल हो गई हैं। पुलिस की सूचना पर प्रयागराज पहुंचा उनका बेटा शव लेकर गांव लौट रहा है। वहीं घायल महिलाएं भी इलाज के बाद गांव के लिए रवाना हुई हैं। गौरीबाजार के भटौली खुर्द गांव के ग्रामीण मौनी अमवस्या के एक दिन पहले महाकुंभ में स्नान के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे। ट्रेन नहीं मिलने पर बोलेरों तय कर प्रयागराज पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो में भटौली व आसपास मजरे के तीर्थयात्री गए थे। मौनी अस्पताल के पहले मंगलवार की देर रात महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ में भटौली खुर्द की रमावती देवी व साथ गई चार महिलाएं भी फंस गईं थी। बुधवार शाम कुंभ मेला पुलिस ने मोबाइल से...