गढ़वा, फरवरी 1 -- रमना, प्रतिनिधि। महाकुंभ में पवित्र स्नान के दौरान मची भगदड़ के बाद घर वापस लौटे लोगो के चेहरे पर भय और दहशत का माहौल साफ देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अमृत स्नान के लिए लोगों के संगम तट पर पहुंचते ही भगदड़ मच गई थी। उनमें तो कई लोग बगैर अमृत स्नान के ही जान बचाकर घर वापस लौट आए हैं। घर वापस लौटने के बाद लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह थी कि वहां से लौटकर उन्हें लग रहा है कि उनका पुनर्जन्म हुआ है। अपने घर लौटे मड़वनिया लालजी पासवान ने बताया कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए मंगलवार की रात मेला स्थल पर पहुंचे थे। मेला स्थल से संगम स्नान के लिए आगे बढ़ रहे थे। उस दौरान लोगों की भारी भीड़ थी। उसी दौरान भगदड़ मच गई। वह भी भीड़ में फंस गए थे। किसी तरीके से जान बच पाया है। वहीं भगमनिया देवी ने ...