महाराजगंज, मार्च 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ का समापन होने के बाद अब रोडवेज विभाग ने लोकल यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान लगा दिया है। होली के त्योहार पर महराजगंज डिपो ने जिले के लोगों को सकुशल घर लाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। ट्रेन से रात को गोरखपुर में उतरने के बाद महराजगंज के लोगों को 12 बजे के बाद भी गोरखपुर बस अड्डे से बस की उपलब्धता की जा रही है। होली के खास मौके पर विभाग ने दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर आदि बड़े शहरों से लोगों को घर लाने के लिए दस बसों को लगाया है। 12 से 16 मार्च तक महराजगंज के लोगों को घर पहुंचने के लिए कोई दिक्कत न हो, इसके लिए डिपो 20 अतिरिक्त बसों को गोरखपुर बस स्टेशन पर लगाएगा। ये बसें बस स्टेशन परिसर में देर रात तक मौजूद रहेंगी, ताकि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद लोगों को घर प...