विशेष संवाददाता, फरवरी 16 -- Artifical Intelligence: यूपी में लाखों शिक्षक, डॉक्टर, कारोबारियों, महिलाओं और स्‍वयं सहायता समूहों से जुड़े किसानों के लिए अहम खबर है। उन्‍हें एआई की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने एक महायोजना तैयार की है। आने वाले वक्त में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की अहमियत को देखते हुए राज्य में मानव संसाधन को इसमें पारंगत बनाने की तैयारी है। महाकुम्भ के बाद इस महाअभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। अलग-अलग चरणों में इन लोगों को क्लासरूम ट्रेनिंग के जरिए एआई और मशीन लर्निंग के बारे में बताया पढ़ाया जाएगा और व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। इसके लिए ऑफलाइन कक्षाएं लगेंगी। डॉक्टर एआई टूल्स के जरिए बीमारियों की पहचान कर सकेंगे। सरकारी अधिकारी एआई आधारित डिसीजन सिस्टम के बारे में दक्ष होंगे। शिक्षक इसके जरिए शिक्षा प्...