फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण के तहत पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व राष्ट्रगान के साथ पुरुषों और महिलाओं की तीन दिवसीय कबड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। पहले दिन तीरंदाजी में फरीदाबाद की महिलाओं ने टीम प्रतिस्पर्धा के रिकर्व राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बतौर मुख्य अतिथि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ की विधिवत घोषणा कर राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण का आगाज किया। उन्होंने तीर चलाकर 70 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जिला पलवल सहित प्रदेशभर के 1100 से अधिक कबड्डी और तीरंदाजी खिलाड़ी भाग ले रहे है...