लखनऊ, फरवरी 21 -- -कारागार मंत्री ने नेतृत्व आदर्श कारागार में बंदियों के महास्नान का कार्यक्रम का आयोजन हुआ लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आदर्श कारागार समेत प्रदेश के 90 हजार बंदियों ने शुक्रवार को जेल में ही महाकुंभ के पवित्र त्रिवेणी संगम जल से महास्नान किया। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने गंगा जल एवं कलश की विधिवत पूजा की। इसके बाद जेल के सभी बंदियों ने संगम जल से महास्नान किया। हालांकि कुछ जेलों में पहले ही इसी तरह स्नान हो चुके हैं। प्रदेश सरकार की पहल पर सूबे की सभी जेल में कुम्भ कलश स्थापना के लिये विशेष वाहक द्वारा प्रयागराज संगम से पवित्र जल लाया गया था। इस पवित्र जल को जेल के पानी में मिलाकर बंदियों को स्नान कराया गया। कारागार मंत्री ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन बंदियों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक शांति प्रदान करना जो महाक...