नई दिल्ली, जनवरी 28 -- महाकुंभ के दौरान मीर्ज़ापुर जिले में स्थित शक्तिपीठ मां विध्यावासिनी देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के बाद श्रद्धालु वाराणसी और मीर्जापुर का रुख कर रहे हैं जिसके चलते विंध्याचल, वाराणसी और प्रयागराज मार्ग पर जाम के हालात पैदा हो गये हैं। बुधवार को अमावस्या के पर्व पर अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है। जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए काशी वश्विनाथ और अयोध्या मंदिर के तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था की है। खुद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने मोर्चा संभाल रखा है। पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोडिया ने पिछले दिनों जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे पहले भी यहां आकर बैठ कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए थे । विंध्याचल मंडल के कमिश्रन...