नई दिल्ली, जनवरी 29 -- महाकुंभ में हुए हादसे के बीच वाराणसी में नौ साल पहले मची भगदड़ की यादें ताजा हो गई हैं। वाराणसी में मची भगदड़ के दौरान 25 लोगों की मौत हुई थी। यह अजब दुर्योग है कि जब वाराणसी में भगदड़ मची थी वहां के डीएम विजय किरन आनंद थे। आज जब प्रयागराज के महाकुंभ नगर में भगदड़ मची तो विजय किरन आनंद ही डीएम हैं। वाराणसी में भगदड़ के बाद ही विजय किरन आनंद को वाराणसी डीएम के पद से हटा दिया गया था। 2009 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद की गिनती बेहद अनुशासित और जनता के लिए काम करने वाले अधिकारी के रूप में होती है। बागपत में एसडीएम के रूप में पहली तैनाती के बाद कई अन्य जिम्मेदारियां संभाली। 2016 में विजय किरन आनंद को वाराणसी का डीएम डीएम बनाया गया। यह भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ की आशंका प्रयागराज के कमिश्नर को पहले ह...