फतेहपुर, नवम्बर 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। आठ साल से लापता रामशरण के मामले में हाईकोर्ट में आज पुलिस अधिकारी पेश होंगे। कोर्ट के निर्देश पर बीते दो माह से नए सिरे से गठित एसआईटी ने महाकुंभ के दौरान मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ कोविड वैक्सीनेशन के साथ कोरोना के दौरान अज्ञात शवों का डाटा खंगाल डाला लेकिन नतीजा शून्य रहा। इसी के साथ सभी के जहन में रामशरण की गुमशुदगी एक रहस्य बनकर रह गई है। बता दें कि चार नवंबर 2017 को कानपुर देहात के घाटमपुर कोतवाली के मोहलिया निवासी रामशरण द्विवेदी जहानाबाद थाना क्षेत्र से लापता हो गए थे। वह अपने वकील के साथ कचहरी जा रहे थे। रामशरण के भाई रामनरायण ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार, एसएसआई नरेद्र प्रताप सिंह, एसआई सुशील चंद्र, सिपाही राजेश, प्रभु दयाल, हरी गोविंद, इं...