महाकुंभ नगर, फरवरी 25 -- महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को महाशिवरात्रि पर होगा। इसके साथ ही महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा। अंतिम स्नान पर्व के लिए मेला प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दिन लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। ऐसे में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की वही व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी जो इससे पूर्व हुए वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के स्नान के दिन थीं। हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की भी तैयारी की गई है। शिवभक्तों पर 25 क्विंटल फूल बरसाए जाएंगे। स्नान के लिए 12 किलोमीटर लंबे स्नान घाट बनाए गए हैं। मेला प्रशासन ने हर सेक्टर में 2 अधिकारी (मजिस्ट्रेट और तहसीलदार) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रद्धालुओं के लिए 25 हजार चेजिंग रूम बनाए गए हैं। महाशिवरात्रि स्नान पर्व के एक दिन पहले अफसरों ने तैयारियों ...