नई दिल्ली, फरवरी 24 -- महाकुंभ जाने वाले यात्री लगातार दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। भगदड़ हादसे से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और रेलवे पुलिस ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था की है। अब रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट के प्रवेश की अनुमति नहीं है। रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डे व अन्य स्थानों पर महाकुंभ जाने के लिए हजारों की संख्या में यात्री पहुंचे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में पुलिस और प्रशासन ने प्लेटफार्म पर जाने के लिए कई बैरिकेड और लोहे के स्टैंड लगाकर सुरक्षा घेरा बनाया है। गेट नंबर 11 के बाहर रेलवे प्रशासन, पुलिस के कर्मचारी और सिपाही लोगों की टिकट की जांच करने के बाद उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दे रहे हैं। नई दिल्ली ...