कटिहार, जनवरी 29 -- कटिहार। महाकुंभ यात्रा के लिए ट्रेन में यात्रियों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां भीड़ के कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में परेशानी हो रही है। वहीं स्लीपर कोच जिसमें यात्रियों का आरक्षण टिकट कंफॅर्म बर्थ है। वह भी भीड़ ज्यादा रहने से यात्रा करने के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर हर दिन करीब 100 से अधिक यात्रियों को ट्रेन छुटने के कारण अपना यात्रा रद्द कर रहे हैं और यात्रा टिकट कैंसिल कराने के बाद रेलवे से रिफंड प्राप्त कर रहे हैं। यात्रियों व यात्रियों के परिजनों ने रमेश कुमार और सुमित कुमार, पूर्णिया के अभय कुमार, रेणू देवी, अमरेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रणव कुमार, रामशंकर झा आदि यात्रियों ने बताया कि उन लोगों का सीमांचल एक्सप्रेस के थर्ड एसी व स्लीपर कोच में यात्रा करने के लिए...