कानपुर, फरवरी 19 -- महाकुंभ कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ भड़ती जा रही है। शनिवार से यात्रियों की बढ़ी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए कानपुर रेलवे प्रशासन ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली कालका समेत 17 ट्रेनें पूर्णकालिक तो कुछ आंशिक रूप से निरस्त कर दी हैं। वहीं, 19 ट्रेनों का रूट डायवर्जन कर दिया है। 18 फरवरी से निरस्त होने वाली ट्रेनें बुधवार तो 19 फरवरी को निरस्त होने वाली ट्रेनें गुरुवार को कानपुर और प्रयागराज स्टेशन पर नहीं आएंगी। एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं। महाकुंभ पर संगम में डुबकी लगाने के लिए मंगलवार को भी आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। रेलवे प्रशासन को सेंट्रल से 10 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज तो 6 स्पेशल मेमू दिल्ली भेजनी पड़ीं। प्रयागराज से 16 रैक आए। जगह नहीं मिली तो कोई टॉय...