नई दिल्ली, जनवरी 28 -- महाकुंभ शांति सेवा शिविर में सोमवार को सनातन हिंदू बोर्ड अधिनियम प्रस्ताव को पारित किया गया। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने प्रस्ताव का प्रारूप प्रस्तुत किया, जिसे शिविर में उपस्थित संत-महात्माओं ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। जहां मंच से धर्माचार्यों ने वक्फ बोर्ड को समाप्त करने के लिए हुंकार भरी, वहीं एकजुट होकर पारित किए गए प्रस्ताव के जरिए सरकार से मांग की गई कि सनातन बोर्ड की स्थापना अब नहीं की जाएगी तो वह कभी नहीं हो सकती है इसलिए बोर्ड की स्थापना की जाए। संसद में चर्चा के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद ने कहा कि अब हिंदू समाज जाग गया है, विधर्मियों के खिलाफ मौन नहीं रहना चाहिए और हम सभी को अपना मौन तोड़कर सनातन बोर्ड की स्थापना के आंदोलन में एकजुट होना चाहिए। राघवाचार्य ने कहा कि सनातनी आचार्यों की अगुवाई में ...