महाराजगंज, जनवरी 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। तीन जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर परिवहन निगम ने कमर कस लिया है। परिवहन निगम के एमडी के निर्देश पर 3 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले प्रयागराज माघ मेला को लेकर महराजगंज के रोडवेज विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर लिया है। महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेला 2026 में भी जिले के श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज शटल बस सेवा उपलब्ध रहेगी। महराजगंज डिपो द्वारा विभिन्न जगहों से अतिरिक्त बसों को लगाने की तैयारी किया गया है। जिले के महराजगंज डिपो के बेड़े में 70 बसें शामिल है। इनमें अनुबंधित बसों की संख्या 15 है। जिससें अधिकांश दो दर्जन से अधिक बसों को माघ मेला में लगाने को लेकर रोडवेज बसों को ठीक किया गया है। ताकि महराजगंज के श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार कोई दि...