महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज महाकुंभ की भव्य सफलता के बाद नेपाल में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, मीडिया, हिंदू धर्मगुरुओं और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। नेपाल में यह चर्चा हो रही है कि भारत ने धार्मिक पर्यटन के माध्यम से आर्थिक वृद्धि और रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं। नेपाल में भी धार्मिक पर्यटन बढ़ाने के लिए लुंबिनी में शाक्य मोहनलाम, कालचक्र पूजा, त्रिपिटक जप और ध्यान महोत्सव जैसे कार्यक्रमों को विशेष रूप से एक से डेढ़ महीने तक आयोजित करने से दुनिया भर से बौद्ध गुरु, लामा, भिक्षु और उनके अनुयायी नेपाल आ सकते हैं। इससे नेपाल की धार्मिक और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। महाकुंभ से प्रभावित होकर नेपाल के नीति-निर्माता, कार्यान्वयनकर्ता और धार्मिक पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञ अब इस क्षेत्र म...