विशेष संवाददाता, फरवरी 25 -- आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने विधानसभा में कहा है कि विपक्ष को योग व ध्यान से कोई वास्ता नहीं है। इन्हें मौका मिलता है तो डांस कराते हैं और घर भरने के लिए परिवार को आगे बढ़ाते हैं। आयुष का काढ़ा पीकर कोरोना काल में लोगों ने अपने प्राणों की रक्षा की लेकिन इनको तो यह भी नहीं दिखाई दिया। विपक्ष का मतलब क्या सिर्फ बुराई करना है? कुंभ की आलोचना करते हैं और रात के अंधेरे में जाकर नहाते भी हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने राज्य सरकार से बलिया मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद मंगल पांडेय के नाम पर करने की मांग की। दोनों मंत्री मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार के कार्यों की सराहना की। आयुष मंत्री ने कहा कि...