नई दिल्ली, फरवरी 17 -- महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। सीएम योगी ने सोमवार को अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारा अर्थशास्त्र महाकुंभ का विरोध करने वालों की अपेक्षा बेहतर है। सीएम योगी महाराष्ट्र से आये युवा उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्यमियों से पूछा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 7500 करोड़ रुपये खर्च किए जाने से अर्थव्यवस्था में तीन से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपयों की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है तो कौन सा सौदा सही है? मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस आरोप के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा कि कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है। अखिलेश ने कहा कि धार्मिक आयोजन मुनाफा के लिए नहीं होता है। हमा...