महाकुंभ नगर मुख्य संवाददाता, फरवरी 17 -- महाकुंभ का महाउत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी आस्थावानों की भीड़ उमड़ी। रात आठ बजे तक 1.35 करोड़ आस्थावान संगम में स्नान कर चुके थे। इसमें रविवार तक स्नान करने वाले 52.96 करोड़ श्रद्धालुओं की संख्या जोड़ दी जाए तो अब तक महाकुंभ में 54.31 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज जंक्शन समेत सभी स्टेशनों पर श्रद्धालुओं का रेला दिखाई दे रहा है। रविवार को यह हालात ऐसे हो गए कि मौनी अमावस्या से ज्यादा ट्रेनें चलानी पड़ी। सोमवार सुबह से ही चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का रेला मेले की ओर बढ़ने लगा। मेला क्षेत्र में 12 नंबर पीपा पुल सुबह सवा सात बजे झूंसी से संगम की ओर आने वाले श्रद्धालुओं से भरा हुआ था तो वहीं दूसरी ओर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर से संगम की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती देख प्...