नई दिल्ली, जनवरी 27 -- महाकुंभ से लौटने वालों का रेला काशी से लेकर अयोध्या तक दिखाई दे रहा है। अयोध्या में रामनवमी और काशी में देवदीपावली जैसा रेला दिखाई दे रहा है। दोनों जिलों के पुलिस और प्रशासन को भीड़ संभालने के लिए भीषण ठंड में भी पसीना छूट रहा है। वाराणसी में पिछले हफ्ते ही बड़ी गाड़ियों और छोटी गाड़ियों को अलग अलग सीमा तक नोएंट्री कर दी गई थी। सोमवार को स्थिति ऐसी हो गई कि छोटी गाड़ियों को भी तय स्थानों से बहुत पहले रोका जाने लगा। सड़क के साथ ही गलियां भी चोक हो गईं। गोदौलिया से मैदागिन के बीच वाहनों पर रोक पहले ही लगी थी। सोमवार को गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर की ओर पैदल भी जाने से रोक दिया गया। पुलिस-प्रशासन ने इस स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन भक्ति के रंग में रंगे लोगों की भीड़ से गोदौलिया, मैदागिन, लक्सा, अस्सी और...