मुरादाबाद, जनवरी 30 -- सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महाकुंभ और देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली महिला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। मझोला पुलिस की टीम ने आरोपी निर्देश सिंह को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बीते दिनों बजरंग दल नेता ने मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। एक्स पर डाली गई इस वीडियो में एक महिला महाकुंभ, गंगा मैया और देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करती नजर आ रही थी। इस मामले में मझोला के मोहल्ला कंजीवाला निवासी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रमोद सैनी की ओर से थाना पुलिस को एक तहरीर भी दी गई। जिसके आधार पर निर्देश सिंह नाम की महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट की धारा लगाई गई थी। रिपोर्ट दर्ज ...