मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने कहा कि महाकुंभ ने पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरायी है। कुंभ ने देश को एकता, समानता और अखंडता का संदेश दिया है। श्री शुकदेव आश्रम के गीता भवन में कथा व्यास रमेश भाई शुक्ल की भागवत कथा का शुभारंभ पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ ऐतिहासिक, अविस्मरणीय और अतुलनीय रहा है, जो सदैव स्मरण रखा जाएगा। महाकुंभ सनातन की श्रेष्ठता और विराटता का प्रतीक है, जिसने देश और दुनिया को भारत की श्रेष्ठ धार्मिक आध्यात्मिक संस्कृति का परिचय करवाया। शुकतीर्थ को कथा अमृत तथा सुधा अमृत दोंनो का रसपान मिला है। परमात्मा के प्रति सर्वस्य समर्पण ही भक्ति है। भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कलियुग में प्रभु भक्ति का एकमात्र साधन भक्ति म...