वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 21 -- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 फरवरी को प्रयागराज आ सकते हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग पांच घंटे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत के साथ ही वह मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं और महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी ले सकते हैं। रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मेला कार्यालय में अफसरों ने तैयारियों को तेज कर दी है। सीएम ने इस बार सभी प्रमुख स्नान पर्वो की तैयारी की खुद समीक्षा की है। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के पहले एक बार फिर भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सीएम समीक्षा कर अफसरों को जरूरी निर्देश देंग...