प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुंभ में आकर संगम स्नान के लिए प्रयागराज में रेला लगा हुआ है। इस मौके का फायदा विमानन कंपनियां खूब भुना रही हैं। दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से प्रयागराज आ रहे विमानों का किराया कई गुना तक बढ़ा दिया गया है। इन विमानन कंपनियों पर कोई नकेल नहीं है। दूसरी प्रयागराज में दस-बीस रुपया ज्यादा लेने वाले ऑटो और टोटो चालकों का चालान किया जा रहा है। उनका परमिट तक रद किया जा रहा है। ऐसा लगातार पिछले कई दिनों से हो रहा है। दस-बीस ज्यादा ले रहे ऑटो वालों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं। इसे लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी विमानन कंपनियों की मनमानी पर नकेल के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य विभागों से मांग की है। मुंबई से प्रयागराज का टिकट आम दिनों में पांच से सात हजार में म...