नई दिल्ली, फरवरी 3 -- महाकुंभ में स्नान के लिए बुधवार पांच फरवरी को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल में बदलाव हो गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। पीएम मोदी अब केवल एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वह केवल संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे। इसके अलावा पहले से तय किए गए सभी कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी टीम ने सोमवार को रिहर्सल भी किया। पीएम मोदी के आगमन से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागहराज आ रहे हैं। वह भूटान नरेश के साथ संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे के आसपास प्रयागराज आएंगे। बमरौली एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड और यहां से न...