लखनऊ, जनवरी 26 -- महाकुंभ में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। लाखों की तादाद में प्रयागराज पहुंचकर श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। रविवार को अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में 11 डुबकी लगाईं तो राजनीति गलियारों से तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गईं। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा, हर व्यक्ति को गंगा में स्नान करना चाहिए। एएनआई से बातचीत के दौरान अपर्णा यादव ने कहा, इस बार जिस समय पर महाकुंभ का आयोजन हुआ है यह 144 साल में एक बार ही आता है। हर व्यक्ति को यहां आना चाहिए। यह हमारी परंपराओं और संस्कृति को दर्शाता है। महाकुंभ में अखिलेश द्वारा उठाए गए अव्यवस्था के सवाल पर कहा अपर्णा यादव ने कहा, जब मैं कल महाकुंभ मेले में गई थी, तो मेरे साथ 70 लोगों का प्रतिन...