झांसी, जनवरी 28 -- झांसी/मऊरानीपुर, संवाददाता मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की ओरछा, बरुआसागर, मऊरानीपुर, रानीपुर रेलवे स्टेशन पर आस्था उमड़ पड़ी। ट्रेन एनाउंस होते ही लोग अलट्र हुए। हालांकि अधिकांश टे्रनें फुल थीं तो कईयों के गेट तक नहीं खुले। जिस पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। वहीं पूरी रात मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों के हवाले रहा। टे्रनों के पहिए थमते ही यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। भीड़ के आगे इंतजाम धड़ाम दिखे। टे्रन का इंतजार कर रहे लोगों में जगह पाने के लिए जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिसमें कई गिरते तो किसी को चोटें आई। वहीं स्थिति को काबू करने के लिए सीआरपी-जीआरपी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर, कोतवाली थाना पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले रहे। मुसाफिरों को समझाइश दी गई। प्रयागराज पहुंचने के लिए बीते र...